सुपौल में मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : डीएम

सुपौल जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 07 नवंबर को सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 

इस बावत सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार की संध्या प्रेसवार्ता आयोजित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. चुनाव को लेकर गुरुवार की संध्या 06 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है. मतदान का कार्य सुबह 07 बजे से अपराह्न 06 बजे तक संचालित किया जायेगा. मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी व्यक्ति को, अभ्यर्थी व राजनैतिक नेताओं के नाम व प्रतीक वाले बैज लगाने की अनुमति नहीं होगी. 

वहीं बूथ के आसपास मेगा फोन या लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध रहेगा. कोविड-19 से बचाव को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों को सेनेटाइज किया जायेगा. बूथ पर मतदाताओं को एक ग्लब्स उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं सामाजिक दूरी तथा मास्क व फेस कवर का उपयोग अनिवार्य होगा. कोविड को लेकर सभी बूथों पर एवं पारामिलेट्री को भी सुरक्षा किट उपलब्ब्ध कराया गया है. मतदान के दिन आखिरी एक घंटे में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा. मतदान को लेकर अधिकांश मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया है. वहीं विधानसभावार पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व के मौके पर घरों से निकले और मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अधिक से अधिक मतदान करें.

सभी बूथ पर तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल : एसपी

प्रेसवार्ता को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था की माकूल व्यवस्था की गयी है. जिले में अब तक कुल 69 कंपनी अर्धसैनिक बल आ चुके हैं. जिन्हें पांचों विधानसभा के सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. 

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 37 चेक पोस्ट बनाए गये हैं. जिनमें 16 नेपाल बॉर्डर, 16 अंतर जिला सीमा तथा 05 जिले के अंदर बनाया गया है. जहां पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 17 मामले दर्ज किये गये हैं. उड़नदस्ता टीम द्वारा 08 लाख 47 हजार तथा एसएसटी टीम द्वारा कुल 14 लाख 49 हजार 145 रूपये जब्त किये गये हैं. 

वहीं एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर 135 बड़े अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. 06 हजार 151 लोगों से बंध पत्र भराया गया है. 20 हजार 468 लीटर शराब जब्त की गयी है. वहीं वाहन जांच के दौरान 21 लाख 88 हजार तथा मास्क जांच के क्रम में 01 लाख 29 हजार जुर्माना वसूल किया गया है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने लोकतंत्र के इस पर्व के मौके पर मतदाताओं को जम कर मतदान में भागीदारी करने की अपील की. इस मौके पर डीपीआरओ संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

(रिपोर्ट: सुनील कुमार गुड्डू)

सुपौल में मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : डीएम सुपौल में मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : डीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.