त्रिविक्रम (Roll No. 15027540) को नेशनल एलिजिब्लिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 की परीक्षा में 720 में से 636 अंक प्राप्त हुए हैं. इनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6776 है जबकि सामान्य में कैटेगरी रैंकिंग 3615 है.
त्रिविक्रम बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. माता पूनम तिवारी और पिता विनय प्रकाश तिवारी, जो वर्तमान में मधेपुरा सिविल कोर्ट में एडीजे (एक्साइज) के पद पर हैं, के छोटे पुत्र त्रिविक्रम की प्रारंभिक शिक्षा बिहार में ही हुई जबकि इंटरमीडिएट की डिग्री इन्होने उत्तर प्रदेश से हासिल की. मैट्रिक में जहाँ त्रिविक्रम ने 10 CGPA अंक हासिल किया था वहीँ इंटरमीडिएट की परीक्षा में त्रिविक्रम ने 90% अंक हासिल किया था.
नेशनल एलिजिब्लिटी कम इंट्रेंस टेस्ट में सफलता हासिल करने पर परिवार में उत्सवी माहौल है और इन्हें बधाईयाँ देने वालों का सिलसिला जारी है.
(वि. सं.)

No comments: