इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गई. मालूम हो कि इसी माह के 25-26 तारीख को दुर्गा पूजा नवमी, दशमी है. इस को लेकर आज चौसा थाना परिसर में शांति समिति का आयोजन प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद की अध्यक्षता में की गई. जिस में थाना अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा आचार संहिता के मद्देनजर गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसमें सर्वप्रथम इस बार के प्रतिमा विसर्जन में जुलूस नहीं निकाली जाएगी. डीजे और लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा, मंदिर परिसर में मास्क पहनकर लोगों को आना अनिवार्य रहेगा, साथ ही साथ मंदिर समिति के द्वारा सेनीटाइज थर्मल स्कैनर का भी वहां पर इंतजाम किया जाना है, साथ ही साथ विशेष ध्यान रखना है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
इस अवसर पर रविश रंजन ,चौसा एसआई बलराम सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार तथा क्षेत्र से आए हुए बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि संतोष कुमार साह, गुलामनवी आज़ाद, अनिल कुमार मुनका, श्रवण कुमार पासवान, शशिभूषण प्रसाद, मोहम्मद फरीद, राजकुमार प्रिंस, परुषोत्तम अग्रवाल, सचिन कुमार पटवे, सूर्य कुमार पटवे, संजय यादव, माखनलाल चतुर्वेदी, मोहम्मद फुलसाहिद, मोहम्मद किस्मत अली आदि मौजूद थे.
No comments: