फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक मतदान करवाने में सहयोग करने की अपील की. थाना अध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन एवं अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मतदाता पूरी निडरता के साथ मतदान करें, पुलिस प्रशासन उनके साथ हैं.
वहीं पुलिस का कहना है कि चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं या फिर क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. मौके पर एसआई जयंत सिन्हा, ईएसआई वीर नारायण सिंह, तिलेश्वर यादव, कृष्णदेव मरांडी एवं सभी पुलिस बल मौजूद थे.

No comments: