लायंस क्लब के सचिव डा.आर.के. पप्पू के द्वारा बताया गया कि 16 वर्ष से 60 वर्ष की आयु में प्रत्येक आदमी को ब्लड डोनेशन करना चाहिए क्योंकि रक्त दान से नए रक्त का बनना तेज हो जाता है और हार्ट डिजीज, बी.पी. ब्लड कोलेस्ट्रोल जैसी बीमारी से भी बचाव होता है.
चूँकि रक्त दान महादान होता है. आपके दिए हुए ब्लड से किसी को जिन्दगी मिलती है. इसलिए हम सभी को आगे आकर रक्त दान करना चाहिए.
वहीं अध्यक्ष डा० एस.एन. यादव की अध्यक्षता में इस कैंप का सफल आयोजन किया गया और लोगों को आआगे आकर रक्त दान करने की अपील की गई. विशेष रूप से अध्यक्ष और लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा रक्त दाताओं को धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया.

No comments: