पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 सितम्बर को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के तत्वावधान में मंहगाई, श्रम कानून संशोधन, निजीकरण, प्रवासी मजदूरों की समस्या, किसान मजदूर विरोधी कानून आदि को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत एक जुलूस निकाला गया.
जो इंटक कार्यकाल उदाकिशनगंज से निकलकर कॉलेज चौक होते हुए फुलौत चौक व्यवहार न्यायालय के बगल से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा.
जुलूस में शामिल किसान, मजदूर, 'किसान विरोधी नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद', निजीकरण, श्रम कानून संशोधन बंद करो, मंहगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारों को रोजगार दो आदि नारो को बुलंद किया. प्रदर्शन के बाद 20 सूत्री ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया.
वहीं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपाध्यक्ष कैशर कुमार सिंह, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कंस्ट्रक्शन इंटक के अध्यक्ष हीरा पासवान, गरीबदास, रम्भो देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने ज्ञापन सौंपा. (नि. सं.)
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत निकाला विशाल जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2020
Rating:

No comments: