लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहा हत्याओं का दौर, गत पाँच माह में 39 लोगों की हत्या

लॉकडाउन के दौरान भले ही बाजार, दुकानें, स्कूल, कॉलेज व अन्य व्यवसायिक संस्थान बंद थे किंतु इस बीच पांच माह में कुल 39 लोगों की हत्या कर दी गई. 

यह आंकड़ा पिछले पांच साल के आंकड़ों से लगभग 0.5 से 3 % तक अधिक बतायी जा रही है. हालांकि एसपी का कहना है कि हत्या की घटना जमीन विवाद तथा आपसी वर्चस्व की लड़ाई से जुड़े होते हैं जिसमें पुलिस ने अधिकांश कांडों का उद्भेदन कर लिया है. 

विभिन्न कांडों में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजा जा चुका है. कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान पुलिस की जबावदेही भी बढ़ गयी थी बावजूद इसके कई कांडों का अनुसंधान कर उसका अंतिम प्रतिवेदन भी समर्पित किया जा चुका है. 
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहा हत्याओं का दौर, गत पाँच माह में 39 लोगों की हत्या लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहा हत्याओं का दौर, गत पाँच माह में 39 लोगों की हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.