विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही नेताओं का क्षेत्र भ्रमण बढ़ गया है. मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में आज चंदेश्वरी मीणा कुशवाहा कंपलेक्स में भारतीय सबलोग पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डा. रेणु कुशवाहा एवं विजय कुशवाहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जनता की मांग पर इस बार बिहारीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने सूबे के सरकार का तीखी आलोचना करते हुये कहा कि वर्तमान समय में शिक्षित नौजवान बेरोजगार होकर भटक रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. लोगों को समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची हुई है. जमीनी स्तर पर ऐसी सभी योजनाएं फ्लाप साबित हो रही है. गरीब जनता में त्राहिमाम मचा है. दिन प्रतिदिन हत्या एवं लूट का ग्राफ बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के प्रखंड अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा. मुझे विधायक एवं मंत्री पद पर बिहारीगंज विधानसभा के लोगों का स्नेह मिलता आया है. इसीलिये इस बार अपनी ही पार्टी से चुनाव लड़ूंगी.
मौके पर जिला अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र यादव, जिला प्रधान महासचिव बिकास मेहता, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र, विकास आनंद, सुधांशु झा, लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के मुखिया बिजय मेहता, पड़रिया पंचायत के पूर्व मुखिया नितेश कुमार उर्फ पिंटु मेहता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
'बिहारीगंज की जनता का स्नेह मिलता आया है, चुनाव यहीं से लडूंगी'- रेणु कुशवाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2020
Rating:
No comments: