प्रखंड कार्यालय को महादलितों ने घेरा, मांगी आवास के लिए जमीन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत के घोपा गांव वार्ड नं 10 के सैकड़ों महादलित परिवारों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर बसने के लिए जमीन देने की मांग अंचलाधिकारी से की. 

घेराव करने आये पूर्व वार्ड सदस्य तिरो सादा, मीरा देवी, अलोढ़नी देवी, मोती देवी, रीता देवी, सरो देवी, मंजुला देवी, ललिता देवी, अहिल्या देवी, कविता देवी, नन्हकी देवी आदि लोगों ने बताया कि हम सभी महादलित परिवार के पास रहने के लिए भूमि नहीं है, जिसके कारण एक घर में  10 परिवार करके रहते हैं. उसी घर में मेरी बेटी, बेटा पुतोहु एवं बच्चे परिवार में मिलकर कठिनाई से गुजर बसर करते आ रहे हैं. जहां-तहां रहने को विवश हैं. 

उनलोगों ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व सरकार ने जमीन खरीद कर लगभग 30-35 लोगों को बासगीत पर्चा दिया था लेकिन जमींदारों द्वारा उस पर केस दर्ज कर सभी का बास गीत पर्चा रद्द करवा दिया गया है. जिसके कारण हम लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. अगर महादलित परिवारों को अधिकारियों के द्वारा बासगीत पर्चा अविलंब दिलाया जाता है तो ठीक है, नहीं तो हमलोग आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. 

उन्होंने बताया कि कई बार बीडीओ व सीओ को लिखित आवेदन देकर जमीन देने का मांग किया गया है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा आज तक उचित कदम नहीं उठाया गया. जिसके कारण आज भी महादलित गरीब परिवारों के लोग सड़क किनारे व नहर पोखर आदि पर झोपड़ी बनाकर रहने को विवश हैं. महादलित परिवार के सैंकड़ों महिला पुरुष ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर अंचलाधिकारी को सैंकड़ों हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अविलंब सरकारी जमीन  का बंदोबस्ती कराकर भूमिहीन महादलित परिवार को पर्चा दिया जाय ताकि वे लोग अपना आशियाना बनाकर जीवन गुजर बसर कर सके.

वहीं सीओ चंदन कुमार ने बताया कि महादलित परिवारों द्वारा आवेदन दिया गया है, कर्मचारी द्वारा जांच कर भूमिहीनों को पर्चा दिलवाने का हरसंभव प्रयास किया जायगा.

प्रखंड कार्यालय को महादलितों ने घेरा, मांगी आवास के लिए जमीन प्रखंड कार्यालय को महादलितों ने घेरा, मांगी आवास के लिए जमीन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.