मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उदाकिशुनगंज पुलिस बाल श्रम के विरूद्ध नो चाईल्ड लेबर अभियान चलाकर 10 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. इन बाल श्रमिकों की आयु 15 से 18 वर्ष तक है. बाल श्रम के विरूद्ध हुई इस औचक कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि इस पूरे अभियान की सूचना पूर्णतया गोपनीय रखी गयी थी. मुक्त कराये गये बाल श्रमिक अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र के बजराहा, इटहरी सहित अन्य गांव के निवासी हैं, जिसे काम कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था.
थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के पटेल चौक स्थित बस स्टैंड से 10 बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही दिल्ली ले जाए जा रहे बच्चों को मुक्त कराने को ले कर दारोगा कामेश्वर पाण्डेय को पुलिस बल के साथ तहकीकात के लिए भेजा गया था. उन्होंने देखा कि लग्जरी बस में दस बच्चे बैठे हैं. हालांकि बच्चों को ले जाने वाले ठेकेदार फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: