विधान सभा चुनाव को गंभीरता से लें निर्वाची पदाधिकारी: नवदीप शुक्ला

मधेपुरा विधान सभा चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी तथा मास्टर प्रशिक्षक की  भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसलिए निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे विधान सभा चुनाव को गंभीरता से लें. 

उक्त बातें जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला स्तरीय एवं विधान सभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कही. 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए एक हजार से अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो लगभग उसी परिसर में है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्र तथा इसके आस-पास की गतिविधियों के संबंध में अच्छी तरह भ्रमण कर जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन की अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करनी होगी क्योंकि मानवीय भूल के कारण अधिकतर ईवीएम अथवा वीवीपैट मशीन में खराबी आ जाती है, जिससे मतदान प्रभावित हो जाता है. इसलिए अच्छी तरह हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्राप्त करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर ईवीएम अथवा वीवीपैट मशीन में आयी छोटी खराबी को ठीक कर सके. उन्होंने आशा व्यक्त की कि विधान सभा निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा. 

अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) शिवकुमार शैव ने कहा कि प्रशिक्षण की भूमिका इलेक्शन को सुचारु रूप से संपन्न करने में अहम होती है. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी वृंदालाल, जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
विधान सभा चुनाव को गंभीरता से लें निर्वाची पदाधिकारी: नवदीप शुक्ला विधान सभा चुनाव को गंभीरता से लें निर्वाची पदाधिकारी: नवदीप शुक्ला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.