विधानसभा चुनाव को लेकर 24 कोषांग गठित, बनाए गए वरीय व नोडल पदाधिकारी

मधेपुरा विधान सभा चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर 24 कोषांगों का गठन किया गया है. 

सभी कोषांगों के कार्यों की देखरेख को लेकर वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. 

जारी अधिसूचना के अनुसार अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव को कार्मिक कोषांग के प्रभारी तथा आईसीडीएस के डीपीओ मो. कबीर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीडीसी विनोद कुमार सिंह को ईवीएम तथा वीवीपेट कोषांग के वरीय पदाधिकारी व डीआरडीए के निदेशक अभिषेक राज को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनोद कुमार को प्रशिक्षण कोषांग का वरीय पदाधिकारी तथा मो. कबीर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. विनोद कुमार को वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सामग्री कोषांग का प्रभार शिव कु. शैव को दिया गया है जबकि जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी राजीव रंजन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 

वहीं विधि व्यवस्था कोषांग में एडीएम उपेंद्र कुमार को वरीय तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार राय तथा मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आदर्श आचार संहिता कोषांक का वरीय पदाधिकारी उपेंद्र कुमार तथा नोडल पदाधिकारी संजय कुमार राय को बनाया गया है. इसी तरह मीडिया/ प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कोषांग में क्रमश: विनोद प्र. सिंह एवं डीपीआरओ मनीष कुमार, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग में राज्य कर संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र कुमार मंडल को वरीय तथा नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 

जिला संचार योजना कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल क्रमश: विनोद प्र. सिंह व सहायक निदेशक सुरक्षा कोषांग मनोहर साहू, मत्रपत्र व पोस्टल बैलेट प्रिटिंग कोषांग का शिव कु. शैव व संजय कुमार राय, संवेदनशील मतदान केंद्र कोषांग के विनोद प्र. सिंह व संजय कुमार राय, बज्रगृह कोषांग के विनोद प्रसाद सिंह व बीरेंद्र कुमार मंडल, कार्मिक कल्याण कोषांग के उपेंद्र कुमार व राजीव रंजन, कंप्यूटर कोषांग के उपेंद्र कुमार व सूचना पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रेक्षक/ माइक्रो प्रेक्षक के विनोद कु. सिंह व राजीव रंजन, समाधान कोषांग के उपेंद्र कुमार  व सुनील कुमार, जिला निर्वाचन कोषांग के शिव कुमार शैव व उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार, स्वीप कोषांग के विनोद प्र. सिंह व मनीष कुमार, अर्द्धसैनिक बल समन्वय कोषांग के उपेंद्र कुमार व राजीव रंजन, सिंगल विंडो कोषांग के विनोद प्रसाद सिंह व जिला योजना पदाधिकारी अनीस भारती, डिजिटल कैमरा/वीडियोग्राफी कोषांग  के शिव कु. शैव व राजीव रंजन तथा मतगणना कोषांग के शिव कुमार शैव तथा एडीएम उपेंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 

सभी पदाधिकारियों को अपने कोषांग की जिम्मेदारी ग्रहण करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
विधानसभा चुनाव को लेकर 24 कोषांग गठित, बनाए गए वरीय व नोडल पदाधिकारी विधानसभा चुनाव को लेकर 24 कोषांग गठित, बनाए गए वरीय व नोडल पदाधिकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.