सुपौल में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, गुरुवार को फिर पाए गये 18 नये मरीज

सुपौल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को फिर 18 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की पहचान की गयी. जिनमें सुपौल प्रखंड के 13, निर्मली के 02, मरौना के 01, बसंतपुर के 01 एवं पिपरा प्रखंड के 01 मरीज शामिल हैं. 

इस प्रकार सुपौल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 334 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 284 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 50 रह गयी है. डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताय कि जिले में अब तक 06 हजार 150 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग करायी गयी है. इनमें से कुल 424 लोगों का जांच रिपोर्ट आना अभी बांकी है. 

09 दिनों में सुपौल में बढ़े 48 मरीज 

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है. जुलाई माह के 09 दिनों के अंदर जिले में कोरोना संक्रमित कुल 96 नये मरीजों की पहचान की गयी है. जिनमें 48 सिर्फ सुपौल मुख्यालय व प्रखंड क्षेत्र के निवासी हैं. बाजार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में अगले तीन दिनों के लिये लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. ताकि संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके. (नि. सं.)
सुपौल में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, गुरुवार को फिर पाए गये 18 नये मरीज सुपौल में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, गुरुवार को फिर पाए गये 18 नये मरीज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.