दुर्गा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मधेपुरा के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गई.

इस अवसर पर संघ के विभाग संघ चालक प्रो. डॉक्टर दीप नारायण यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तार से बताया.

उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बडा संगठन आर.एस.एस परम पूज्य भगवा ध्वज को ही अपना गुरु मानता है. पूरे वर्ष में एकबार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संघ से जुड़े स्वयंसेवक परम पूज्य भगवा ध्वज को अपने स्वेच्छा से जो समर्पण करते हैं उसी से पूरे वर्ष भर संघ के सभी कार्य सम्पन्न होते हैं.

इस अवसर पर संघ से जुड़े कई स्वयं सेवकों के अलावे भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित संघ से जुड़े कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ता एवं नेता गण उपस्थित थे, जिन्होंने अपना-अपना अंशदान समर्पित किया.

दुर्गा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन दुर्गा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.