मधेपुरा जिले में रविवार को सर्वाधिक 47 लोग हुए संक्रमित, समाहरणालय कर्मी बेहाल

मधेपुरा जिले में रविवार को सर्वाधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए। समाहरणालय कर्मियों में से 15 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए। पूर्व से भी कई पदाधिकारी संक्रमित थे। 

जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 568 मानी जा रही है। लॉक डाउन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने से आमलोग सहमे हुए हैं। 

जिले में सबसे बुरी स्थिति मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र की है। समाहरणालय के कर्मियों के अतिरिक्त विभिन्न वार्डों में संक्रमितों की संख्या बीस पाई गई है।

शहर के वार्ड नंबर 16 में तीन, वार्ड 4 में एक, वार्ड 20 में दो, वार्ड 22 में एक, वार्ड 14 में दो और समाहरणालय कर्मी को जोड़ दें तो 17, सदर थाने में एक, वार्ड 6 में दो, वार्ड 9 में दो, वार्ड 26 में दो, वार्ड 1 में दो, सिंहेश्वर में तीन, शंकरपुर में तीन और बराही में एक संक्रमित पाए गए हैं।

सबसे बुरी स्थिति समाहरणालय की हो चुकी है जबकि अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण से बड़े प्रभावित हो चुके हैं।
मधेपुरा जिले में रविवार को सर्वाधिक 47 लोग हुए संक्रमित, समाहरणालय कर्मी बेहाल मधेपुरा जिले में रविवार को सर्वाधिक 47 लोग हुए संक्रमित, समाहरणालय कर्मी बेहाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.