![]() |
| फाइल फोटो: आरोपी बिहार पुलिस के जवान नागेन्द्र कुमार |
हालांकि अपहृत नाबालिग लड़की अपहरण के दूसरे दिन सोमवार को अपने घर पंहुच गई है. अपहरण के आरोपी व बिहार पुलिस के जवान को पुलिस कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कलमबंद कराने की प्रक्रिया की जा रही है.
भतनी ओपी क्षेत्र के भोकराहा वार्ड नंबर 7 निवासी अनमोल सरदार के आवेदन पर कुमारखंड थाने में थाना कांड संख्या 171/2020 दर्ज कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक अनमोल सरदार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 5 जुलाई को सुबह में 14 वर्षीय मेरी भतीजी शौच करने के लिए गई थी. चार-पांच घंटे बीत जाने के बावजूद घर नहीं लौटने पर अपने स्तर से खोजबीन करने के पश्चात भी पता नहीं चला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 जुलाई को ही संध्या में जानकारी मिली कि भोकराहा पीकेट पुलिस कैम्प में प्रतिनियुक्त बिहार पुलिस के जवान नागेंद्र कुमार ने मेरी नाबालिग भतीजी को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया है. परंतु सिपाही नागेंद्र मेरी भतीजी को कहां ले गया है, इस आशय की जानकारी नहीं हो पाई.
पुलिस कैंप में तैनात गार्ड से भी पूछने पर दूसरे गार्ड के द्वारा बताया गया कि नागेंद्र कहीं निकला है, जो अभी तक नहीं आया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को एकाएक मेरी भतीजी घर आ गई. पूछने पर बताई की भोकराहा पुलिस कैंप के सिपाही नागेंद्र कुमार अपहरण कर ले गया था. कहां रखा था इसकी जानकारी मेरी भतीजी को नहीं हो पाया. पीड़िता के चाचा अनमोल सरदार ने बताया कि इसके पश्चात वह अपनी भतीजी के साथ भतनी ओ.पी. पर आकर सिपाही नागेंद्र कुमार के विरुद्ध शादी की नियत से अपहरण कर लेने के लिए आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
वहीं चर्चा है कि नाबालिग लड़की और बिहार पुलिस के जवान के बीच गत माह से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की और बिहार पुलिस के जवान शादी भी करना चाह रहे थे. परन्तु जैसे ही बिहार पुलिस के जवान के विवाहित होने की जानकारी मासूका को हुई सारा खेल बिगड़ गया.
वहीं भतनी ओपी अध्यक्ष परशुराम दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के चाचा अनमोल सरदार के आवेदन के आलोक में बिहार पुलिस के जवान नागेन्द्र कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है.
वहीं भोकराहा पीकेट पुलिस कैम्प से आरोपी बिहार पुलिस के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार बिहार पुलिस के जवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं पीड़िता का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कलमबंद कराने और मेडिकल चेकअप कराने की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
पुलिस के जवान पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2020
Rating:

No comments: