टूटे सड़क को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड के मंगवार पंचायत के सभी युवाओं ने सड़क टूटे होने से आक्रोश जताया और जम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. 


युवाओं का कहना है पिछले 5 सालों से मधेपुरा से अतलखा वाला मुख्य मार्ग टूटा हुआ है और किसी भी सरकार और प्रशासन को कोई फर्क़ नहीं पड़ रहा है. उनलोगों ने कहा कि इस जगह पर लगभग 3 फीट पानी का जल जमाव हमेशा रहता है जिससे सड़क दुर्घटना हमेशा होती रहती है. यहाँ आसपास करीब 10 से ज्यादा गाँव के लोग बाजार आते हैं और सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

युवाओ ने मांग की है कि सड़क को जल्द से जल्द सही किया जाय. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सौरभ, गौरव, सोनू, आदर्श, नितिन, शिवम, प्रिंस आदि युवा शामिल थे. (ए.सं.)
टूटे सड़क को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन टूटे सड़क को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.