चलाया जाएगा बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान, जदयू विधायक की कार्यकर्ताओं की बैठक

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत में विधायक निरंजन मेहता द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन मेहता द्वारा कार्यकर्ताओं की एक बैठक जदयू कार्यकर्ता विकास झा के निवास स्थान पर आयोजित की गई. बैठक में मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के जदयू विभिन्न प्रकोष्ठ एवं पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की.

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पार्टी के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक कोविड-19 के कारण नहीं हो सकी थी. इसलिए माननीय विधायक निरंजन मेहता की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई.

आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में जनता के लिए हर संभव प्रयास किया गया. बिहारी मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था एवं उनके खाते में पैसे भेजने की व्यवस्था से लेकर राशन कार्ड से वंचित व्यक्तियों को राशन कार्ड जल्द से जल्द मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है. यहां तक कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया क्वारंटाइन सेंटर में उनके सुख सुविधा का ख्याल रखा गया.

बताया कि 22 जून से 30 जून तक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए संबल पंचायत सक्रिय बूथ, बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा. बताया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के सभी जदयू पंचायत व वार्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में बूथ अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक की जाएगी. इसमें जिले से एक पदाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल होंगे. बैठक में अपने-अपने पंचायतों, वार्डों में आने वाले पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. बताया कि बैठक को लेकर क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है. बूथ अध्यक्ष सचिव की अद्यतन सूची बैठक से पहले सभी पंचायत अध्यक्ष को उपलब्ध करा दी जाएगी. पंचायत में पड़ने वाले बूथों की समीक्षा एवं अन्य कई बिदुओं पर मंथन की जा रही है. विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का विकास धरातल पर आमलोगों को दिखाई दे रहा है. 

मौके पर जिला अध्यक्ष महिला सेल मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विकास झा, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, राजीव कुमार बबलू, बेचो सिंह, पंचायत अध्यक्ष गंगापुर रंजीत कुमार, अमर कुमार दास रजनी, संजय कुमार जोरगामा, अनिल कुमार सिंह दिग्घी, प्रमोद मंडल हरिपुर कला, अनिल यादव दीनापट्टी सखुआ, हेमचंद्र विश्वास पोखराम परमानंदपुर, दिनेश मंडल रघुनाथपुर, नवीन कुमार सिंह कोल्हायपट्टी डुमरिया, राजीव कुमार रामपुर, सुनील कुमार सिंह राठौर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मुरलीगंज के मो. जहरउद्दीन, अगेश मंडल, विनोद ऋषिदेव, धीरेंद्र यादव, मीना कुमारी महिला सेल मुरलीगंज उपस्थित थे.
चलाया जाएगा बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान, जदयू विधायक की कार्यकर्ताओं की बैठक चलाया जाएगा बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान, जदयू विधायक की कार्यकर्ताओं की बैठक  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.