जन अधिकार छात्र परिषद् मधेपुरा जिला इकाई का गठन किया गया, जिसमें मधेपुरा प्रखंड के महेशुआ निवासी सुशान्त यदुवंशी को कार्यकारिणी प्रखंड अध्यक्ष और अजय सिंह यादव को जिला प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया.
जन आधिकार छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने मनोनीत कर मनोनय पत्र सौंपते हुए कहा कि हमें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि नव नियुक्त पदाधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए हमसबों के नेता आदरणीय पप्पू यादव जी और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगें.
नवमनोनीत प्रधानमहासचिव अजय सिंह यादव और सुशान्त यदुवंशी ने पार्टी हित में पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की शपथ ली. बधाई देने वालों में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, बीएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, राजू कुमार मन्नु, निगम राज, अजीत कुमार सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे.
जन आधिकार छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने मनोनीत कर मनोनय पत्र सौंपते हुए कहा कि हमें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि नव नियुक्त पदाधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए हमसबों के नेता आदरणीय पप्पू यादव जी और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगें.
नवमनोनीत प्रधानमहासचिव अजय सिंह यादव और सुशान्त यदुवंशी ने पार्टी हित में पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की शपथ ली. बधाई देने वालों में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, बीएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, राजू कुमार मन्नु, निगम राज, अजीत कुमार सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे.
जन आधिकार छात्र परिषद् मधेपुरा जिला इकाई का गठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2020
Rating:

No comments: