₹ 23 लाख 51 हजार गबन के आरोपी पूर्व एचएम पर प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत अन्तर्गत श्री वासुदेव प्लस टू उच्च विद्यालय नयाटोला में पदस्थापित पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन कुमार चौधरी पर लाखों रुपए की सरकारी राशि गबन के आरोप में विभागीय निर्देशालोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुरैनी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। 

बताते चलें कि वित्तीय अनियमितता को लेकर विभागीय निर्देश पर निलंबित कर दिये गये थे और वो फिलहाल सेवा मुक्त हो चुके है। इधर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

मालूम हो कि लाखों की राशि डकारने वाले उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक ललन कुमार चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे जो सेवा मुक्त हो चुके हैं । उनके कार्यकाल में हुए लाखों रुपए गबन का मामला प्रखंड जाप छात्र परिषद अध्यक्ष राहुल कुमार ने जोरदार तरीके से उठाया था। मामला के प्रकाश में आने के पश्चात जहां उनपर विभागीय स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई थी। वहीं करीब दो वर्षों से इस मामले की जांच विभागीय स्तर से की जा रही थी।जांचोंपरांत उनके कार्यकाल में विकास कोष मद में 10 लाख 72 हजार 479 रूपए एवं वर्ग 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र कोष मद में 12 लाख 78 हजार 180 रूपए सहित कुल 23 लाख 51 हजार 259 रुपए गबन करने का मामला सही पाया गया जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुरैनी को सरकारी राशि गबन करने के आरोप में अविलंब थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया। 

उक्त निर्देशालोक में बीईओ पुरैनी अशोक कुमार झा ने गबन के आरोपी पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन कुमार चौधरी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 83 वर्ष 2020 धारा 409 एवं 420 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है।

₹ 23 लाख 51 हजार गबन के आरोपी पूर्व एचएम पर प्राथमिकी दर्ज ₹ 23 लाख 51 हजार गबन के आरोपी पूर्व एचएम पर प्राथमिकी दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.