सीएसपी से हुई अवैध निकासी, लाभुक परेशान

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बराही हसनपुरा पंचायत के सुखासन निवासी विजय कुमार ने अपने खाते से अवैध निकासी की शिकायत की. बैंक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. 

वहीं इस बावत पीड़ित कई दिनों से थाने का चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने बताया कि 5 अप्रेल को उनके बैंक खाता संख्या 31837902474 से 4600/ रुपया निकाल लिया गया. जिसका बैंक में स्टेटमेंट निकालने पर जानकारी मिली कि राशि की निकासी सीएसपी के माध्यम से हुई है लेकिन बैंक ने यह बताने से इंकार कर दिया कि यह किस सीएसपी से निकाला गया है और न ही इस मामले में कोई संज्ञान लिया. 

इधर बैंक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने पर ही बताया जायेगा कि किस सीएसपी से राशि की निकासी की गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित कई दिनों से आवेदन लेकर थाना का चक्कर लगाने की बात कही. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है.
सीएसपी से हुई अवैध निकासी, लाभुक परेशान सीएसपी से हुई अवैध निकासी, लाभुक परेशान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.