लॉकडाउन को सफल बना रहे पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित

लायंस क्लब मुरलीगंज के सदस्य सह कटिहार जिला जदयू अध्यक्ष ने कोरोना वायरस कोविड-19 में लॉकडाउन के लिए मुरलीगंज थाने के पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित.

मधेपुरा के मुरलीगंज थाने के पुलिस पदाधिकारियों को शहर के लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा आज शुक्रवार 10 अप्रैल शाम के 4:00 बजे मुरलीगंज थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों को वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 को लेकर देश में लॉकडाउन को सफल बनाने जिससे कि करोना वायरस का संक्रमण पर विराम लग सके. मुरलीगंज पुलिस द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया जिससे शहर में किसी तरह के कोरोना के संदिग्ध मरीज तक नहीं पहुंच पाए हैं.

 इसके लिए मुरलीगंज लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार को मुरलीगंज के प्रतिष्ठित कपड़ा के प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सह लायंस क्लब मुरलीगंज के सदस्य कटिहार जिला जदयू अध्यक्ष शिव प्रकाश गरोदिया द्वारा शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी शॉल, कलम, सैनिटाइजर, मास्क दिया गया. 

मौके पर अंचल अधिकारी को भी शॉल, कलम सैनिटाइजर प्रदान किया गया. जिला अध्यक्ष जदयू कटिहार शिव प्रकाश गरोदिया ने कहा कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन बखूबी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जिसके कारण मधेपुरा जिले में संक्रमण एक भी नहीं है. मौके पर मुरलीगंज थाने के थानाध्यक्ष किशोर कुमार, पुलिस पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ शर्मा, राजेंद्र सिंह, मृत्युंजय झा, मृत्युंजय कुमार, श्याम देव ठाकुर, राम बहादुर सिंह, प्रेमचंद पासवान, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार वर्मा, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

लॉकडाउन को सफल बना रहे पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित लॉकडाउन को सफल बना रहे पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.