मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के श्री कृष्ण टीवीएस के प्रोपराइटर सह समाजसेवी नरेंद्र चंद्र नवीन ने अपने स्तर से पंचायत के गरीब लोगों के बीच 2KG चावल, 250 ग्राम दाल, मास्क, बिस्कुट, डिटॉल साबुन का वितरण लक्ष्मीनिया, बैलोखरी, झिटकिया, पथराहा गांव के 500 गरीब घरों में राहत सामग्री देते हुए लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने एवं संक्रमण से बचने की सलाह दी.
उन्होंने पंचायत के सभी गरीब तबके के लोगों से कहा कि इस पंचायत में जो लोग लॉकडाउन के चलते भूखे रह रहे हैं वैसे परिवार के लिए हमारी तरफ से खाना का व्यवस्था करवाया जाएगा ताकि कोई परिवार भूखा ना सोए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का खुद भी पालन करें और दूसरे को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें.
मौके पर चंद्रशेखर, रवि शंकर, आर्यन, राजेश, पवन, घोलट यादव, मनोज साह, अशोक राम आदि उपस्थित थे.

उन्होंने पंचायत के सभी गरीब तबके के लोगों से कहा कि इस पंचायत में जो लोग लॉकडाउन के चलते भूखे रह रहे हैं वैसे परिवार के लिए हमारी तरफ से खाना का व्यवस्था करवाया जाएगा ताकि कोई परिवार भूखा ना सोए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का खुद भी पालन करें और दूसरे को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें.
मौके पर चंद्रशेखर, रवि शंकर, आर्यन, राजेश, पवन, घोलट यादव, मनोज साह, अशोक राम आदि उपस्थित थे.

गरीबों के बीच श्री कृष्ण टीवीएस के प्रोपराइटर नरेंद्र चंद्र नवीन ने बांटा राहत सामग्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2020
Rating:

No comments: