निवर्तमान व वर्तमान पार्षद ने बाँटे एक सौ राशन किट

मधेपुरा के मुरलीगंज में वार्ड नंबर 11 की दलित बस्ती में निवर्तमान पार्षद पूनम देवी एवं वर्तमान पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिंपल पासवान के द्वारा एक सौ राशन किट का वितरण किया गया.


मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के पूर्व पार्षद पूनम देवी एवं वर्तमान पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिंपल पासवान के सहयोग से आज शुक्रवार दिन के 12:00 बजे रसोई किट का वितरण किया जा रहा है. वार्ड पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिंपल पासवान के निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व पार्षद पूनम देवी और वर्तमान पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिंपल पासवान द्वारा रसोई किट जिसमें चावल 5 किलो, दाल आधा किलो, आलू 1 किलो, नमक 1 किलो, मूढ़ी 1 केजी, बिस्किट एक डब्बा, डिटॉल साबुन एक, मास्क एक और हल्दी का पैकेट का वितरण किया गया. 

महिला को राशन किट देते हुए मास्क पहनाकर कोराना से बचाव के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी से बचने का एक ही उपाय है समाज में हर वर्ग हर समुदाय के लोग अपने घरों में रहे, लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, तथा सोशल डिस्टेंसिंग जो सबसे बेहतरीन तरीका है इसे अपनाए और मास्क का प्रयोग करें. हाथों को साबुन से हमेशा ही साफ करें, कम से कम हर 1 घंटे पर हाथों को साफ करें तथा कोराना से बचें.

वहीं वितरण कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद पूनम देवी, वर्तमान पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिंपल पासवान, छोटी कुमारी, अविनाश कुमार, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी रंभा देवी, चंदन पासवान, प्रिया प्रेरणा आदि मौजूद थे.

निवर्तमान व वर्तमान पार्षद ने बाँटे एक सौ राशन किट निवर्तमान व वर्तमान पार्षद ने बाँटे एक सौ राशन किट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.