युवा नेता भी बढ़ा रहे हैं मदद के हाथ: मास्क और साबुन वितरण के साथ पहुंचा रहे ग़रीबों को खाना

मधेपुरा जिला मुख्यालय अन्तर्गत भिरखी वार्ड न. 25 में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं प्रकोप से बचाव के लिए इस महामारी से लड़ाई में साथ देने वाले करीब 1000 गरीब परिवार को मास्क एवं साबुन घर-घर जाकर युवा नेता सह युवा शक्ति प्रदेश महासचिव प्रिंस गौतम ने पहुंचाने का काम किया. 


उनकी ओर से कहा गया कि युवा शक्ति हर आपदा-विपदा में लोगों का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. यह सेवा अनवरत जारी रहेगी.

वहीं दूसरी तरफ आज आजाद नगर वार्ड नं०- 08 मधेपुरा निवासी रामचंद्र पासवान के घर में खाने का कोई सामान नहीं था और न ही उनके पास पैसा था. ऐसे में हमारे मधेपुरा के सामाजिक कार्यकर्त्ता अहद राजा को जैसे ही खबर मिली तो उसके बाद इनके द्वारा इस परिवार के खाने-पीने, बच्चों के लिए बिस्किट और अन्य दो लोगों को कुछ पैसा दिया गया.
युवा नेता भी बढ़ा रहे हैं मदद के हाथ: मास्क और साबुन वितरण के साथ पहुंचा रहे ग़रीबों को खाना युवा नेता भी बढ़ा रहे हैं मदद के हाथ: मास्क और साबुन वितरण के साथ पहुंचा रहे ग़रीबों को खाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.