
मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलो पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी संजय कुमार सिंह उम्र 50 वर्ष पिता मदन मोहन सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में घायल होने के उपरांत इलाज के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 16 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे पुराने भूमि विवाद को लेकर जब वह घर के आगे सड़क पर आए तो आनंद कुमार सिंह एवं चंदन कुमार सिंह और तीन-चार अन्य लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया एवं आनंद कुमार सिंह अपने हाथों में धारदार हथियार लेकर सर पर प्रहार कर घायल कर दिया.
उसे बचाने के लिए जब अश्मित कुमार उनके भतीजे आए तो उन्हें भी लाठी रॉड एवं डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया. मौके पर जानकारी देते हुए संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने हेतु मुरलीगंज थाने में आवेदन दिया गया है.
वहीं उक्त मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई की जाएगी.

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, दो घायल, प्राथमिकी दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2020
Rating:

No comments: