
मधेपुरा सदर प्रखंड के साहूगढ़ पंचायत न० 01 के गोढियारी गाँव वार्ड नं 04 में शत्रुघ्न यादव के घर में आग लगने से 5 घर जल कर राख हो गए.
यहाँ दुःख की बात और भी रही कि शत्रुघ्न यादव के माता जी का निधन कल रात को हो गया था जिनके अंतिम संस्कार के लिए सभी लोग जा रहे थे. बताया गया कि सभी लोग घर से करीब 300 मीटर आगे निकले ही थे कि घर मे आग लग गई।
आग अगरबत्ती से लगी बताई गई है. किसी तरह ग्रामीण के मदद से आग पर काबू पाया गया. दमकल, पुलिस इत्यादि को फोन किया गया लेकिन 1 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुँचने से तबतक बड़ी क्षति हो चुकी थी. क्षति का अंदाजा लाखों में लगाया जा रहा है.
(ए. सं.)
अगरबत्ती से लगी भीषण आग ने किया पांच घर ख़ाक (वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2020
Rating:

No comments: