जल जीवन हरियाली दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सौर ऊर्जा पर संगोष्ठी आयोजित

मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत के.पी. महाविद्यालय में जल जीवन हरियाली दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सौर ऊर्जा पर संगोष्ठी आयोजित की गई.


मुरलीगंज के.पी. महाविद्यालय के प्रांगण में आज बिहार सरकार द्वारा प्रोत्साहित कार्यक्रम जल जीवन हरियाली के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज मंगलवार 3 मार्च को महाविद्यालय में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ )राजीव कुमार मल्लिक ने कहा कि जल और हरियाली दोनों ही मानव जीवन के लिए अमूल्य है. सौर ऊर्जा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की दिशा में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. ग्लोबल वॉर्मिग के चलते आज जब सारी दुनिया पर्यावरण के लिहाज से गंभीर खतरे का सामना कर रही है, तो सबका ध्यान उर्जा के वैकल्पिक और सुरक्षित स्रोतों की ओर जाना लाजिमी है. ऐसे में सूरज की रोशनी से मुफ्त मिलने वाली सौर उर्जा का अथाह भंडार, कुदरत की तरफ से इस धरती को बख्शी गई सबसे बड़ी सौगात साबित होने जा रही है. उर्जा के लिहाज से सूर्य ईंधन का सबसे आदर्श स्रोत है.  

वहीं अर्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशांत कुमार सिंह एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ त्रिदेव निराला ने राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को इस विषय में विस्तार पूर्वक बताया और जागरूकता लाने के लिए भी प्रयास करने को कहा.

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा प्राचार्य के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. मौके पर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावे शिक्षक गण डॉ शिवा शर्मा, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉक्टर अली अहमद मंसूरी, डा. रविंद्र कुमार, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ सिकंदर कुमार, डॉ राघवेंद्र कुमार, मो. नशीम, डा. जे के ठाकुर, डा. संजय कुमार, डॉ किरण कुमारी, डा. दीपा कुमारी, डॉ प्रीति डा. रितु, डॉ शालू पंसारी, डा. राजेश प्रधान, सहायक नीरज कुमार निराला, महेंद्र यादव, गजेंद्र दास, प्रभाकर मंडल, महेश आदि उपस्थित थे.
जल जीवन हरियाली दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सौर ऊर्जा पर संगोष्ठी आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सौर ऊर्जा पर संगोष्ठी आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.