शिक्षा की ज्योति जलाने वाले 115 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक चुनचुन प्रसाद मंडल उर्फ गुरु जी का निधन, शोक की लहर

मधेपुरा में चौसा प्रखण्ड के घोषई पंचायत के रामनगर केलावारी निवासी वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक सह महर्षि मेंही के परम शिष्य चुनचुन प्रसाद मंडल का बीती रात्रि को निधन हो गया. 

वे 115 वर्ष के थे. वे पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. निधन की खबर सुनते ही घोषई सहित पूरे चौसा प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. क्षेत्र के लोग सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े. 

अंतिम दर्शन को पहुंचे चौसा प्रखंड के भूतपूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चुनचुन बाबू अपने कार्यकाल में 38 वर्षों तक चौसा के मध्य विद्यालय बशैठा में शिक्षा सेवा दी है. शिक्षा के प्रति उनकी अलग पहचान थी. सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गांव में बच्चों को शिक्षा देते रहे. घोषई पंचायत के मुखिया सुनील कुमार यादव ने कहा कि चुनचुन बाबू सामाजिक कार्यों के साथ- साथ महर्षि मेंही के शिष्य बनकर सत्यसंग में उनकी दिलचस्पी बढ़ गई, जिसके कारण चौसा में सत्यसंग मंदिर का निर्माण कराने में उनकी अहम भूमिका रही.

वहीं दिलीप मंडल ने बताया कि चुनचुन बाबू बेहद ही सरल और सुलझे हुए व्यक्ति थे. शिक्षा के प्रति उनकी गहरी रूची थी. उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को हर वक्त एकसूत्र में बांधने का कार्य किया. चुनचुन बाबू  को पुत्र नहीं था बल्कि वे अपने पीछे तीन पुत्री एवं नाती से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 

वहीं इनके निधन पर विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, उपप्रमुख शशि दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जदयू नेता अंबिका प्र० गुप्ता, चंदेश्वरी साह, कुन्दन कुमार उर्फ बंटी, पप्पू शर्मा, गोपाल यादव, दिलीप मंडल, गोपाल दास, अजय खुशब, वकील राम, दिलीप कुमार मंडल, श्रवण कुमार सुमन, भूदेव मंडल, ज्योतिष मंडल, अजय कुमार, अनिल यादव आदि सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

शिक्षा की ज्योति जलाने वाले 115 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक चुनचुन प्रसाद मंडल उर्फ गुरु जी का निधन, शोक की लहर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले 115 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक चुनचुन प्रसाद मंडल उर्फ गुरु जी का निधन, शोक की लहर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.