मधेपुरा के सिंहेश्वर में एटीएम कार्ड बदल कर 50 हजार रूपया निकालने का एक मामला प्रकाश में आया है. 
मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड के कवियाही वार्ड नंबर 7 निवासी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार 14 मार्च को दुर्गा चौक स्थित एटीएम से 10 हजार की निकासी की. उसके बाद एटीएम से कार्ड निकालने के दौरान कार्ड गिर गया और पीछे एक युवक खड़ा था जो मेरा कार्ड उठा कर मुझे वापस किया जो बिना देखे मैंने जेब में रख लिया और घर चले गये. 17 मार्च को जब उसमें से पैसा निकालने गये तो पैसा नहीं निकला तो बैंक गये.
वहीं एसबीआई के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि यह कार्ड आपका नहीं है तब गौर से देखे और पासबुक अपडेट कराये तो मेरे खाता में 118 रूपया छोड़ कर 50 हजार 660 रुपया निकाल लिया गया है. इस दौरान वह 14 मार्च को ही 10 हजार विशनपुर एटीएम से, 2 हजार की खरीद देविका वस्त्रालय से, 10 हजार 200 मधेपुरा फ्युल सेंटर से निकाला. वहीं 15 मार्च को एडीबी बैक के एटीएम से 10-10 हजार दो बार, एटीएम मधेपुरा से 8500 निकाला.
इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड के कवियाही वार्ड नंबर 7 निवासी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार 14 मार्च को दुर्गा चौक स्थित एटीएम से 10 हजार की निकासी की. उसके बाद एटीएम से कार्ड निकालने के दौरान कार्ड गिर गया और पीछे एक युवक खड़ा था जो मेरा कार्ड उठा कर मुझे वापस किया जो बिना देखे मैंने जेब में रख लिया और घर चले गये. 17 मार्च को जब उसमें से पैसा निकालने गये तो पैसा नहीं निकला तो बैंक गये.
वहीं एसबीआई के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि यह कार्ड आपका नहीं है तब गौर से देखे और पासबुक अपडेट कराये तो मेरे खाता में 118 रूपया छोड़ कर 50 हजार 660 रुपया निकाल लिया गया है. इस दौरान वह 14 मार्च को ही 10 हजार विशनपुर एटीएम से, 2 हजार की खरीद देविका वस्त्रालय से, 10 हजार 200 मधेपुरा फ्युल सेंटर से निकाला. वहीं 15 मार्च को एडीबी बैक के एटीएम से 10-10 हजार दो बार, एटीएम मधेपुरा से 8500 निकाला.
इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

एटीएम कार्ड बदल कर 50 हजार रूपये उड़ाए 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 18, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 18, 2020
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 18, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 18, 2020
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: