मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देते रंगे हाथ चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के गौरीपुर के महावीर चौक स्थित गिट्टी, बालू, सीमेंट के बिक्रेता निर्मल चौधरी का स्टाफ दूकान खोल कर अंदर पानी लाने गया । दूकान पर किसी को नही देख भवानीपुर निवासी नंदन कुमार दुकान में घुसकर काउंटर खोलने लगा । वह पीछे बरामदे पर दुकान के मालिक निर्मल चौधरी बैठा था । काउंटर खोलते देख चिल्ला कर अपने कर्मचारी कन्हैया को आवाज दिया । वह तुरंत वहा पहुंच कर उसे पूछताछ करने लगा तो वह जेब में हाथ डाला तो कन्हैया उसका दोनों हाथ पकड़ कर चिल्लाया तो आसपास के लोगों पहुंचकर उसे पकड़ा । जिस जेब में हाथ डाला था उस जेब में मिर्च का पाउडर पुड़िया में था । तब तक सिंहेश्वर पुलिस पहुंच कर उसे थाना लाई ।
इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन नही मिला है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के गौरीपुर के महावीर चौक स्थित गिट्टी, बालू, सीमेंट के बिक्रेता निर्मल चौधरी का स्टाफ दूकान खोल कर अंदर पानी लाने गया । दूकान पर किसी को नही देख भवानीपुर निवासी नंदन कुमार दुकान में घुसकर काउंटर खोलने लगा । वह पीछे बरामदे पर दुकान के मालिक निर्मल चौधरी बैठा था । काउंटर खोलते देख चिल्ला कर अपने कर्मचारी कन्हैया को आवाज दिया । वह तुरंत वहा पहुंच कर उसे पूछताछ करने लगा तो वह जेब में हाथ डाला तो कन्हैया उसका दोनों हाथ पकड़ कर चिल्लाया तो आसपास के लोगों पहुंचकर उसे पकड़ा । जिस जेब में हाथ डाला था उस जेब में मिर्च का पाउडर पुड़िया में था । तब तक सिंहेश्वर पुलिस पहुंच कर उसे थाना लाई ।
इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन नही मिला है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
जेब में मिर्च का पाउडर लेकर कर रहा था चोरी, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2020
Rating:

No comments: