सराहनीय: रोटरी क्लब मेगा स्वास्थ्य शिविर में 900 रोगियों ने करवाया अपना उपचार

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के चिकनी फुलकाहा गांव में शनिवार को रोटरी क्लब मधेपुरा के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर रोटरी क्लब के जिला अध्यक्ष डॉ अमित आनंद एवं सचिव डॉ पीके मधुकर ने  किया. 


इसमें सभी विभाग के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया व मुक्त दवाई भी दी गई. वहीँ निहायत गरीब मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन भी किया गया. स्वास्थ्य शिविर के आयोजनकर्ता डॉ प्रमोद कुमार के निवास स्थान पर काफी संख्या में मरीजों की भीड़ देखी गई, जिसमें लगभग 3:00 बजे तक मरीजों को देखा। शिविर में सबसे अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, हृदय संबंधी बीमारी के डॉक्टरों के पास भीड़ देखि गई. वहीं इलाज के लिए शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की काफी संख्या में भीड़  शिविर में मुफ्त जांच एवं दवाइयों का प्रबंध किया गया था.

बेहतर चिकित्सक को देख लोगों में आपसी उत्साह देखा गया. लोगों ने कहा कि इसी इलाज के लिए गरीब लोगों को अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं रहते थे जिससे उनका बेहतर इलाज नहीं हो पाता था और जिस तरह से रोटरी क्लब के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया उसमें सैंकड़ों मरीज का मुफ्त इलाज किया गया बल्कि दवा भी दी गई और वहीं कई प्रकार की जांच भी की गई.

मौके पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, राजद नेता डॉ रवि शंकर और पिंटू यादव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ अमित आनंद, डॉ पीके मधुकर, सचिव, सर्जन डॉ आलोक कुमार निरंजन, डॉ वरुण कुमार, डॉ प्रियदर्शनी, डॉ पी टूटी, डॉ. सरोज सिंह, डॉ एस एन यादव, डॉ अंजनी कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ राकेश रोशन, डॉ प्रणव प्रकाश, डॉ नीरव निशांत आदि मौजूद थे.

सराहनीय: रोटरी क्लब मेगा स्वास्थ्य शिविर में 900 रोगियों ने करवाया अपना उपचार सराहनीय: रोटरी क्लब मेगा स्वास्थ्य शिविर में 900 रोगियों ने करवाया अपना उपचार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.