राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा का उम्दा प्रदर्शन

बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी संघ के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी में उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन किशनपुर कुढनी में आयोजित तीन दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गया.

मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में मधेपुरा की बालिका ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. सचिव श्री कुमार ने बताया कि सुनीति कुमारी (कप्तान) पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, रेजी कुमारी, सोनी कुमारी, आशा कुमारी, पल्लवी कुमारी, नुतन कुमारी, मोसम कुमारी, पुजा कुमारी, (ये सभी मध्य विद्यालय मलिया) नीसु कुमारी, बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज, अंजु कुमारी, सुभी कुमारी, चंद्रिका कुमारी (ये सभी मध्य विद्यालय सरोणी) बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता में पटना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बेगूसराय दूसरे स्थान पर रहा. सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रमुख संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि कबड्डी संघ के लिए गौरव की बात है. बरसों की मेहनत आज सफल हो रहा है. सारा श्रेय सचिव अरुण कुमार को जाता है.

पूरी टीम की सफलता पर जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, साहित्यकार समाज सेवी डॉक्टर भुपेंद्र नारायण मधेपुरी, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, बीआर ऑफ पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक मानव कुमार सिंह, होली क्रॉस की प्राचार्य डॉ वंदना घोष, माया विद्या निकेतन के निदेशक चंद्रिका यादव, खेल शिक्षिका सविता कुमारी, मीरा कुमारी, काजल कुमारी, दुर्गा नंद प्रसाद, दिलीप कुमार, अभिमन्यु कुमार, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, रितेश रंजन, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, नीरज कुमार, बिहारीगंज कबड्डी संघ के सचिव प्रेम शंकर कुमार ने बधाई दी.
राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा का उम्दा प्रदर्शन राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा का उम्दा प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.