राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी, लिया संकल्प

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा  गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पुरैनी की छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल बाल हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ मूल से मिटाने के लिए संकल्प लिया. साथ ही अपने अधिकार तथा आत्मरक्षा को ले भी जागरूक किया.


संचालक राजेश कुमार की निगरानी एवं वार्डेन श्वेता भारती के नेतृत्व में प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से निकलकर मुख्यालय बाजार के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए कस्तुरबा गांधी विद्यालय के समक्ष आयोजित राज्य स्तरीय ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट के मैदान में पहुंचकर क्रिकेट ग्राउन्ड पर छात्राओ ने श्रृंखला बनाकर नशाबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल हिंसा आदि को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया.

इस मौके पर शिक्षिका शिप्रा कुमारी, भारती कुमारी, मंजीत मौर्य, पप्पु कुमार आदि मौजूद  थे.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी, लिया संकल्प राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी, लिया संकल्प Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.