सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले प्रांगण रंगमंच के कलाकारों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

मधेपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन द्वारा कोशी क्षेत्र में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया गया। 


सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 15 कलाकारों को जिला प्रशासन के द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया. 

जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने बताया कि यह सभी कलाकार भारत सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय उत्सव में राष्ट्रीय कला मंच की ओर से भाग लेकर राज्य एवं जिला का प्रतिनिधि कर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाए थी. जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होने वाले कलाकारों में अमित आनंद, सुनीत साना, आशीष कुमार सत्यार्थी, शिवानी अग्रवाल, गरिमा उर्विशा, शिखा अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, शशिभूषण कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार राजा, बिपत कुमार, विद्यांशु कुमार, अक्षय कुमार, अब्‍यम ओनू, लिजा मान्या, दिलखुश कुमार शामिल थे। 

सम्मानित होने पर संस्था के पदाधिकारों और गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की. प्रांगण रंगमंच के मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा, सुकेश राणा, रूपेश कुमार, चंदन कुमार, मनीष वत्स, संदीप शांडिल्य, श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी शशिप्रभा जयसवाल, दिलखुश कुमार, कार्यकारी अक्षय कुमार, विक्की विनायक, सावन गुरु, दीपक कुमार, मनीष कुमार, धीरेन्द्र निराला, सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, खेल प्रभारी अभिषेक सोनी रिक्की, सौरभ यादव, सारंग तनय, अमित साह आदि ने सम्मानित होने पर कलाकारों को बधाई दी.
(नि. सं.)
सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले प्रांगण रंगमंच के कलाकारों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले प्रांगण रंगमंच के कलाकारों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.