एनआरसी और सीएए एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड परिसर घैलाढ़ में जाप प्रखंड अध्यक्ष बिलटू यादव के अध्यक्षता में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। 


मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल  ने कहा कि देश में गरीबी, भ्रष्टाचार, भुखमरी और बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन केंद्र सरकार आम लोगों से जुड़े इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी की बात कर लोगों को बरगला रही है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार विकास की बातें नहीं कर देश को बटवारा करने में लगी है। 

मौके पर  प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ के नूतन सिंह, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष रोशन यादव, संजय कुमार, अभय कुमार मुन्ना, सुरेंद्र कुमार, मो आशिफ अली, चन्देलाल यादव, पबन कुमार आजाद, दीनबंधु कुमार आदि कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद थे।
एनआरसी और सीएए एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना एनआरसी और सीएए एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.