मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अधिकारी कर रहे हैं आमलोगों के साथ बैठक

मानव श्रृंखला की सफलता के लिए बीडीओ राज कुमार चौधरी ने मधेपुरा जिले के राम जानकी ठाकुरबाडी सिंहेश्वर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जिसमें बाजार वासियों की सहभागिता पर चर्चा की गई । 

व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत ने बीडीओ श्री चौधरी को बताया बाजार वासियों के द्वारा मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे । बाजार के प्रमुख लोगों को भी मानव श्रृंखला को सुसज्जित करने के लिए नारियल विकास बोर्ड से शर्मा चौक तक, शर्मा चौक से राधा कृष्ण चौक तक और शर्मा चौक से महावीर चौक तक 10 से 12 लोगों का एक टीम बना दिया गया है । अक्सर देखा गया है मानव श्रृंखला के दौरान मानव श्रृंखला में बिना तरीके के लोग खडे हो जाते हैं । उसको सुसज्जित तरीके से लगाने वाले टीम को वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका के द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

सीओ अनिल सिन्हा, पीओ बिरेंद्र कुमार, बीपीआरओ कालीचरण,  एलएसबी राजेश कुमार, बीसीओ दिपेश मोदक, बीपीएम सुबीत कुमार, गवेन्दर सिंह, सीआई अभिमन्यु कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष सह सुखासन मुखिया किशोर कुमार पप्पू, मो. मंजुर आलम, पूर्व प्रमुख राजेश कुमार रंजन झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, संजय गुप्ता, राजीव कुमार बबलू, सचिदानंद चौधरी, रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, प्रमोद चौधरी, सागर कुमार, अनिल कुमार भगत किसान घर और हार्डवेयर, संजय कुमार भगत, पिंटू अग्रवाल, सुदेश शर्मा, अनुज कुमार, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश रमाणी, अशोक गुप्ता, चंदन रमाणी, विनय चंद्रवंशी, मालिक झा, अनुराग चौधरी मौजूद थे ।
मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अधिकारी कर रहे हैं आमलोगों के साथ बैठक मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अधिकारी कर रहे हैं आमलोगों के साथ बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.