मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर पुलिस ने एक बोरा देशी महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर बाजार के बस स्टैंड के पास जाम हटा रही सिंहेश्वर पुलिस को देशी महुआ शराब की गंध मिली । गंध के आधार पर देखा एक बिना नंबर सुजुकी मैक्स बाईक पर सवार दो युवक एक बोरा लेकर जा रहा है । शराब की गंध उस बोरे से ही आ रही है । पुलिस ने जब उन्हें आवाज दी तो उन्होंने बाइक लेकर लेकर भागने की कोशिश की । उसी क्रम में बाईक से शराब से भरा हुआ बोरा सड़क पर गिर गया । उसके बाद दोनों युवक वाहन छोड़ कर भागे, लेकिन सैफ के जवान और कमांडो ने एक को खदेड़ कर पकड़ा । भीड़ का फायदा उठा कर एक युवक भागने में कामयाब रहा ।
इस बाबत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि एक जूट के बोरा में पोलिथिन में पैक कर देशी महुआ शराब उसके साथ एक झोला में भी शराब पकड़ाया है । उसके साथ शंकरपुर प्रखंड के निशिहरपुर वार्ड नंबर 2 निवासी मो. उस्मान का पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिस पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर बाजार के बस स्टैंड के पास जाम हटा रही सिंहेश्वर पुलिस को देशी महुआ शराब की गंध मिली । गंध के आधार पर देखा एक बिना नंबर सुजुकी मैक्स बाईक पर सवार दो युवक एक बोरा लेकर जा रहा है । शराब की गंध उस बोरे से ही आ रही है । पुलिस ने जब उन्हें आवाज दी तो उन्होंने बाइक लेकर लेकर भागने की कोशिश की । उसी क्रम में बाईक से शराब से भरा हुआ बोरा सड़क पर गिर गया । उसके बाद दोनों युवक वाहन छोड़ कर भागे, लेकिन सैफ के जवान और कमांडो ने एक को खदेड़ कर पकड़ा । भीड़ का फायदा उठा कर एक युवक भागने में कामयाब रहा ।
इस बाबत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि एक जूट के बोरा में पोलिथिन में पैक कर देशी महुआ शराब उसके साथ एक झोला में भी शराब पकड़ाया है । उसके साथ शंकरपुर प्रखंड के निशिहरपुर वार्ड नंबर 2 निवासी मो. उस्मान का पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिस पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।

बाइक पर ले जा रहे एक बोरा देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2019
Rating:

No comments: