शंकरपुर के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न

मधेपुरा के शंकरपुर प्रखण्ड के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो गया, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 


वहीं शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए सभी पदाधिकारी काफी मुस्तैद दिखे. सुबह से ही बूथों पर मतदाता की भीड़ जमने लगी. शंकरपुर में महिला मतदाताओं ने जम कर मतदान किया. 

शंकरपुर में कुल 22 बूथों पर 13626 मतदाताओं ने 17 पैक्स अध्यक्ष की किस्मत को मतपेटी में बंद कर दिया. बेहरारी में तीन सदस्य का भी चुनाव हुआ, जिसका फैसला गुरुवार 12 दिसम्बर को होगा. मतदान 11 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक सात पंचायतों में हुआ.

मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों में 11 बजे तक 13 प्रतिशत और एक बजे तक 35 प्रतिशत हुआ था. वहीं 2 बजे 42 प्रतिशत हुआ और 3 बजे 50.11 प्रतिशत तक हुआ. जिसमें रामपुर लाही में मध्य विद्यालय बथान गाढ़ा बूथ में 62.33 प्रतिशत, जिरवा मधेली के कारी अनंत उच्च विदयालय में 43.75 प्रतिशत, गिद्धा के मध्य विद्यालय चम्पा नगर बूथ पर 53.56 प्रतिशत, मौरा झरकाहा में प्रा.वि. जलेश्वर टोला बूथ पर 56.40 प्रतिशत, बेहरारी में उच्च माध्यमिक विदयालय बूथ पर 50.39 प्रतिशत, परसा में  मध्य विद्यालय परसा बूथ पर 57.95 प्रतिशत, रायभीर में मध्य विद्यालय रायभीड़ में 29.12 प्रतिशत मतदान हुआ. 

इस बावत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि सभी पंचायत में 50.11 प्रतिशत मतदान  हुआ है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 40.97 प्रतिशत और महिला मतदाता की संख्या 54.12 प्रतिशत है. सभी बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ऑब्जर्वर के रूप में एडीएम कृष्ण स्वरूप,  डी.एस.पी.  ए.के. चौधरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश मिश्रा, मनोज कुमार आदि ने सभी बूथों का निरीक्षण किया.  

चुनाव कार्य में बीईओ महेश चौधरी, नज़ीर इंद्र भूषण, बड़ा बाबू दिलीप राम, अर्जुन पासी, मनरेगा पीओ मनोज कुमार, ए.ई.आर.ओ. मनोज प्रभाकर, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, रूपेश कुमार, संगीता कुमारी, चंद्र कांत साह, अजय, संतोष रंजन, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

शंकरपुर के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न शंकरपुर के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.