मधेपुरा जिला मुख्यालय के बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में दिन के 11:00 बजे मधेपुरा के विभिन्न खेलों के पदाधिकारी रह चुके व पूर्व चर्चित खिलाड़ी राधा रमण प्रसाद यादव उर्फ बुची दा एवं डॉ रामकृष्ण बाबू कोच के पुत्र मधेपुरा का एक युवा चमकता खेल का सितारा और बेहतरीन इंसान इंजीनियर वैभव राज उर्फ सीजन के असामयिक निधन के उपरांत एक दिवसीय शोक सभा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.जिसमें जिले भर से व अगल-बगल के जिले से आए हुए सभी खेलों से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यकर्ता खेल पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए. इस अवसर पर सबों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा। फिर बारी बारी से सबों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- भारत भूषण, उपाध्यक्ष -राजीव शर्मा, सचिव-अमित कुमार आनंद, लीग संयोजक-संजीव कुमार, चयनकर्ता-सुमित आनंद, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-प्रशांत यादव, क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष-अनिल कुमार गुप्ता, कबड्डी रेफरी बोर्ड के चैयरमेन-मनीष कुमार, समाजसेवी युवा नेता-प्रिंस गौतम, भानु प्रताप, लायन जिम के निदेशक-बमबम जी, हॉली क्रॉस स्कूल के निदेशक गजेंद्र बाबू मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के निदेशक राजेश यादव, गौरीशंकर, बिट्टू, नीतीश, आदित्य, रवि रंजन, कुमार गौरव, महेश, पिंटू, रौशन, गोविन्दा, किंकर, कैफ़ी, आलोक, बंटी एवम मधेपुरा के समस्त युवा खिलाड़ीगण मौजूद थे ।
मधेपुरा के खेल जगत से जुड़े दो महत्वपूर्ण हस्तियों के असामयिक निधन पर शोकसभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2019
Rating:


No comments: