बेल्ट्रॉन कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैयारी निःशुल्क करवाएगी समिधा ग़्रुप

बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा के आधार पर डाटा ऑपरेटर नियुक्ति के लिए दक्षता परीक्षा 27 नवंबर 2019 से शुरू होने जा रही है. प्रस्तावित परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 50% अंक लाना अनिवार्य होगा जिसमें कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. 


इसी संदर्भ में मधेपुरा के युवा अधिक से अधिक संख्या में इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित समिधा ग़्रुप के सौजन्य से निःशुल्क वर्ग की शुरूआत 13 नवम्बर से कर रही है। इस वर्ग में मधेपुरा ज़िला के कोई भी छात्र बिना किसी शुल्क के प्रवेश ले सकते हैं। समिधा ग़्रुप के सचिव संदीप शांडिल्य ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि इक्षुक युवा इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। https://tinyurl.com/sgcbt2019

साथ ही कोर्डिनेटर सोनू कुमार यादव ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। प्रस्तावित दक्षता परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट है। परीक्षा में नेशनल इंस्टीच्यूट ओफ़ ओपन स्कूलिंग के डेटा एंट्री ऑपरेटर के सिलबस कोड संख्या 336 के समान होगा। इस परीक्षा में पास करने वाले छात्रों का अंग्रेज़ी और हिंदी टाइपिंग का भी परीक्षा लेने के बाद फ़ाइनल रिज़ल्ट प्रकाशित किया जाएगा। टाइपिंग के दक्षता के लिए अंग्रेज़ी में न्यूनतम 30 शब्द/मिनट और हिंदी के लिए 25 शब्द/मिनट रखा गया है।
बेल्ट्रॉन कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैयारी निःशुल्क करवाएगी समिधा ग़्रुप बेल्ट्रॉन कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैयारी निःशुल्क करवाएगी समिधा ग़्रुप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.