डीजे की तेज आवाज में किसी ने नहीं ली किशोर की सुध, डीजे वाहन से दबकर एक की मौत दो घायल

काल्पनिक तस्वीर 
मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय बाजार से सटे विषहरी स्थान के समीप बीते रात एक शादी समारोह में शिरकत करने गए एक 16 वर्षीय किशोर की डीजे वाहन से कुचलकर मौत हो गयी वहीं दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए ।

पल भर में शादी का जश्न पर नाचते गाते लोगो की खुशी मातम में बदल गयी। घटना में जहां 16 वर्षीय सुरज साह की मौके वारदात पर ही डीजे वाहन से कुचल जाने से मौत हो गयी वहीं दो अन्य किशोर उमेश साह एवं सुनील साह बुरी तरह घायल हो गए जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी मे किया गया. वहीं मृतक के शव को पुरैनी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।

इस बावत मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी फुलो देवी के 16 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार उक्त मुहल्ले के किशोर पोद्दार की पुत्री के शादी समारोह मे शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान मोड़ पर डीजे लदा पिकअप वैन के चपेट मे उमेश साह एवं सुनील साह के साथ साथ सरज भी आ गया जिससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उक्त दोनो बुरी तरह जख्मी हो गया ।

घटना की सूचना पाकर पुरैनी पुलिस मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया । वहीं घटना के बाद डीजे वाहन मौके वारदात से भागने में  सफल रहा। जाहिर तौर पर घटना के बाद से परिजनो में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।



डीजे की तेज आवाज में किसी ने नहीं ली किशोर की सुध, डीजे वाहन से दबकर एक की मौत दो घायल डीजे की तेज आवाज में  किसी ने नहीं ली किशोर की सुध, डीजे वाहन से दबकर एक की मौत दो घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.