मधेपुरा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतलखा ग्राम (सहरसा जिला) निवासी राधारमण मंडल उर्फ बुच्ची बाबू का बीती रात निधन हो गया है. उनके निधन से पूरा मधेपुरा समाज शोकाकुल है। बैडमिंटन जिला खेल संघ क्रिकेट जिला खेल संघ, फुटबॉल एवं अन्य खेलों में महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित होकर मधेपुरा जिला के प्रतिभाओं को खेल में सदा आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहे थे. पैसे से जूझते कई खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर राज्य स्तर पर भिजवाने का भी काम करते रहे थे।
समाज में बुच्ची भाई के नाम से लोकप्रिय रहे राधारमण बाबू सामाजिक गतिविधियों में सभी वर्ग के लोगों के साथ हर हमेशा नजर आते रहे। बीती रात करीब 9:30 बजे लम्बी बीमारी के बाद हुए उनके निधन के बाद से उनके मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं. 18 स्थित आवास पर उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा.
राधारमण मंडल उर्फ बुच्ची बाबू (उम्र करीब 75 वर्ष) अपने पीछे छोटे भाई जूलॉजी के प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रो0 संजीव कुमार, पुत्र प्रशांत यादव, भतीजा अंशु सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं. राधारमण बाबू के अंत्येष्ठि क्रिया मे जिला के तमाम खिलाड़ी, खेलप्रेमी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी मधेपुरा जिला मुख्यालय में काली मंदिर घाट पर मौजूद रहे।
(नि. सं.)
नहीं रहे मधेपुरा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बुच्ची बाबू, निधन से शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2019
Rating:

No comments: