अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, कुलपति मौजूद

मधेपुरा के मुरलीगंज में के.पी. महाविद्यालय में तीन दिनों से चल रहे अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टी.पी. कॉलेज मधेपुरा और के.पी. कॉलेज मुरलीगंज के बीच खेला गया.


जिसमें के पी महाविद्यालय की टीम ने टी पी कॉलेज मधेपुरा की टीम को दो गोल से पराजित किया. कुलपति एवं प्रति कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया.

के.पी. महाविद्यालय मुरलीगंज बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पिछले तीन दिनों से इस अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में एन.एच.एम. कॉलेज सोनबरसा, के.पी. कॉलेज मुरलीगंज, पी.एस. कॉलेज मधेपुरा, ए.एल.वाई. कॉलेज त्रिवेणीगंज, एल.एम. एस. कॉलेज बीरपुर और टी.पी. कॉलेज मधेपुरा ने हिस्सा लिया. 

आज बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला टी.पी. कॉलेज मधेपुरा और के.पी. कॉलेज मुरलीगंज के बीच खेला गया. मौके पर कुलपति अवध किशोर राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले 2 वर्षों से के.पी. कॉलेज की टीम फुटबॉल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मैं चाहूंगा कि भागलपुर में अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में यह टीम हिस्सा ले और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें.

टी.पी. कॉलेज टीम में शिवचंद्र बास्की, भगवान कुमार दास, अजय कुमार हेंब्रम, रूपेश कुमार, सुमित टूडू, प्रमोद, सुरेंद्र, गणेश, हंसदा, उपेंद्र सोरेन, मनोज कुमार दास, संतोष हेंब्रम, अजय तथा टीम के कोच डॉ रामकृष्ण यादव, नंदन कुमार भारती, विजय कुमार विमल, प्रोफेसर अशोक कुमार क्रीड़ा अध्यक्ष थे.

वहीं के.पी. कॉलेज की टीम में रोशन कुमार, अनिल मुर्मू, संतोष बॉस्की कप्तान, अभिनव उरांव, प्रदीप कुमार, छोटेलाल मुर्मू , मनोज कुमार, मनीष टुडू, सिन्टु कुमार, समीर संस्था, मुकेश कुमार, कृष्ण हेंब्रम एवं पी.टी.आई. इंद्र कुमार मौजूद थे. दोनों ही टीमों के बीच खेल मैदान में जबरदस्त मुकाबला हुआ. कई रोमांचक क्षण देखने को मिले. दर्शकों से मैदान भरा पड़ा था.

आज के खेल की विनिंग टीम के.पी. महाविद्यालय को बीएन मंडल विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अवध किशोर राय एंव प्रति कुलपति डॉक्टर फारुख अली द्वारा संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया. सचिव क्रीड़ा परिषद अबुल फजल, सहायक क्रीड़ा सचिव डॉ शंकर प्रसाद मिश्रा, के.पी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजीव कुमार मल्लिक, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी, खेल पदाधिकारी डॉक्टर अली अहमद मंसूरी, डॉ सुशांत कुमार सिंह, डॉ विजय पटेल, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ त्रिदेव निराला, डॉ शिवा शर्मा, प्रो. महेंद्र मंडल, डॉ सदय कुमार, डॉ चंद्रशेखर आजाद, शिक्षकेत्तर कर्मी में प्रधान लिपिक नीरज निराला, लेखापाल देवाशीष देव, महेंद्र यादव, नीरज कुमार, गजेंद्र दास आदि मौजूद थे.

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, कुलपति मौजूद अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, कुलपति मौजूद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.