मधेपुरा में मनाया गया लाइन्स क्लब का स्थापना दिवस

मधेपुरा जिला मुख्यालय के जीवन सदन परिसर  मे रविवार को जिला  लाइन्स क्लब का तीसरा स्थापना दिवस  समारोह सम्पन्न  हुआ. समारोह की अध्यक्षता डॉ. एस॰ एन॰ यादव ने की, जबकि मंच  संचालन लाइन्स क्लब के सचिव डा॰ आर ॰के॰ पप्पू ने किया ।

समारोह का श्री गणेश लाइन्स क्लब  के नये 20 सदस्य को लाइन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी  जमीर बारमाकी ने शपथ दिलाया । इस मौके पर कैबिनेट सचिव ने सम्बोधित करते हुए  लाइन्स क्लब के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि लाइन्स क्लब  की स्थापना शिकागो मे दो सौ साल पूर्व की गई  ।  इसका 211 देश मे युनाइटेड संगठन है।  भारत में इसकी  स्थापना 1956 मे दिल्ली में हुई थी. बिहार में पटना में 1960 मे इसकी स्थापना हुई और मधेपुरा जिले में तीन वर्ष  पहले लाइन्स क्लब की स्थापना हुई ।

उन्होंने कहा कि क्लब की स्थापना पूरी तरह समाज सेवा के लिए है । बिहार में 135 जगहों पर संगठन संचालित हो रहा है। संगठन मे हर दिन लोग जुड़ रहे हैं ।

इस  अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाक्टर अमिताभ चौधरी, लायन ए॰के॰ भास्कर  ने सदस्य को सम्बोधित  किया ।
समारोह  मे वर्ष  2019-20 के  लिए डा॰ एस॰ एन॰ यादव, अध्यक्ष, सचिव डा॰ आर॰ के॰ पप्पू, डा॰ डी॰ के॰ सिंह और चन्द्रशेखर कुमार को उपाध्यक्ष, मनीष  सर्राफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

समारोह में जिला लाइन्स क्लब के अध्यक्ष  डा॰ सच्चिदानंद यादव, डा॰ डी॰के॰ यादव डा॰ यू॰के॰ राजा, डा॰ बी॰एन॰ भारती,  डा॰ नायडू , डा॰ पी टूटी, भारती कुमारी, डा॰ संजय कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, मनीष सर्राफ, इन्द्रनील घोष आदि उपस्थित थे।

जिन नये सदस्यों को शपथ दिलाया गया उनमें ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अशोक साह, शम्भू साह, प्रमोद अग्रवाल, दिलीप  खणडेलवाल, सुधीर भगत, चन्दन कुमार, रूपेश अग्रवाल, आशीष  कुमार,  अमित  सर्राफ, कुन्दन  कुमार, नीरज  कुमार, नंदनी वरणबाल सहित बीस सदस्यों  शामिल थे ।
मधेपुरा में मनाया गया लाइन्स क्लब का स्थापना दिवस मधेपुरा में मनाया गया लाइन्स क्लब का स्थापना दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.