कुमारखंड में पूर्व अध्यक्ष ने 25 मत से निवर्तमान जदयू अध्यक्ष को किया पराजित

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक देवता खेदन महाराज मंदिर परिसर में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। 


चुनाव में  बीआरओ बिनोद मंडल के समक्ष  पार्टी  द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक दानी मंडल के मौजूदगी में निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया । बीआरओ ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न कराने का प्रयास किया । इसके लिए बीआरओ ने पंचायत स्तर पर निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष और डेलीगेट को निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समझौता कराने के लिए 10 मिनट का समय दिया । निर्धारित समय  10 मिनट  बीत जाने के बावजूद आम सहमति नहीं बन पाने के पश्चात बीआरओ ने गुप्त मतदान कराने का फैसला लिया । 

बता दें कि प्रखंड के 21 में से  20 पंचायत में पंचायत स्तर पर संगठन का चुनाव हुआ ।वहीं प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में विवादित रहने के कारण पंचायत स्तर पर चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाया । मतदान में कुल 60 मतदाताओं में से 59 मतदाता ने बैठक में शिरकत कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । वहीं प्रखंड के रोता पंचायत के एक डेलीगेट सुरेश प्रसाद यादव अनुपस्थित रहे । मतदान समाप्ति के बाद हुए मतगणना में जहाँ जहाँ पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार को 42 मत मिले वहीं निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी को मात्र 17 मत मिले । मतगणना के पश्चात बीआरओ बिनोद मंडल ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार को 25 मत से विजयी होने की घोषणा करते हुए इन्हें जीत का प्रमाण पत्र समर्पित किया । वहीं कुमारखंड थाने के दरोगा राम प्रवेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे ।

मौके  पर धीरेन्द्र कुमार, संदीप कुमार सिंह , बलराम कुमार, तेजनारायाण मेहता, रतन कुमार रवि, पंकज कुमार, हरिलाल मंडल, सुबंधु दास, अखिलेश कुमार, मोहम्मद ईसा , नीतू देवी, नीरज कुमार आदि मौजूद थे । इधर नवीन कुमार के जदयू प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बिनोद मंडल , गणेश प्रसाद मंडल , उपप्रमुख प्रतिनिधि नरेश कुमार,राजेश झा, अशोक कुमार मेहता, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर चौधरी,शशिभूषण ठाकुर,  संतोष कुमार, रवि कुमार सिंह, विजय कुमार झा , राजेन्द्र कुमार मंडल एवं नित्यानंद ऋषिदेव आदि ने खुशी का इजहार करते हुए आशा व्यक्त की है कि नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार पार्टी के सभी साथियों से समन्वय स्थापित कर पार्टी हित में काम करेंगे । ताकि पार्टी में लोगों का और अधिक विश्वास  बने । जिससे पार्टी जमीनी स्तर मजबूत रहे । 
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
कुमारखंड में पूर्व अध्यक्ष ने 25 मत से निवर्तमान जदयू अध्यक्ष को किया पराजित कुमारखंड में पूर्व अध्यक्ष ने 25 मत से निवर्तमान जदयू अध्यक्ष को किया पराजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.