मधेपुरा में डी.एम. नवदीप शुक्ला ने जिले का पहला सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के हरिजन टोला पश्चिम भाग में मॉडल आंगनबाड़ी उद्दीपन केंद्र का उद्घाटन किया.
डी.एम. नवदीप शुक्ला ने वहां पहुंच कर बच्चों के साथ घुलमिल गये. उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी पूछे जिसका जबाव बच्चों ने दिया.
वहीं मॉडल आंगनबाड़ी उद्दीपन केंद्र में बच्चों को खेल-खेल में ज्ञान की बात बताई जा सकेगी. वहां बच्चों के लिए टी.वी. पर पेन ड्राइव लगा कर शैक्षणिक बात बताई जायेगी, जो बच्चे खेल-खेल में समझ सके. वहीं डी.एम. श्री शुक्ला ने केंद्र पर कुछ कमी का इशारा भी किया. जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
वहीं मौके पर डी.पी.ओ. मो. कबीर, एन.डी.सी. रजनीश कुमार राय, टाटा कंसल्टेंसी कंपनी के राजू कुमार और धर्मेंद्र सिंह, एल.एस. पुष्पा कुमारी, ममता रंजन, निशा भारती, श्वेत निशा, सांख्यिकी पदाधिकारी रूबी कुमारी, कौशल किशोर सिंह मौजूद थे.

वहीं मॉडल आंगनबाड़ी उद्दीपन केंद्र में बच्चों को खेल-खेल में ज्ञान की बात बताई जा सकेगी. वहां बच्चों के लिए टी.वी. पर पेन ड्राइव लगा कर शैक्षणिक बात बताई जायेगी, जो बच्चे खेल-खेल में समझ सके. वहीं डी.एम. श्री शुक्ला ने केंद्र पर कुछ कमी का इशारा भी किया. जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
वहीं मौके पर डी.पी.ओ. मो. कबीर, एन.डी.सी. रजनीश कुमार राय, टाटा कंसल्टेंसी कंपनी के राजू कुमार और धर्मेंद्र सिंह, एल.एस. पुष्पा कुमारी, ममता रंजन, निशा भारती, श्वेत निशा, सांख्यिकी पदाधिकारी रूबी कुमारी, कौशल किशोर सिंह मौजूद थे.
डीएम ने किया मॉडल आंगनबाड़ी उद्दीपन केंद्र का उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2019
Rating:

No comments: