'राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण': शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम

 मधेपुरा जिला मुख्यालय के हाॅली क्राॅस स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


छात्रों के बीच भाषण, क्वीज प्रतियोगिता आयोजित हुई. सभी छात्रों ने अपने शिक्षक को उपहार स्वरूप् कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदीप हाजरा, प्रीति कुमारी ब्यूटी, विजय कुमार, अंजली गाँगुली, मयंक कुमार, रेशमी, सुनिता, साक्षी, ज्योति कुमारी को सर्वोतम शिक्षक पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं चेक देकर विद्यालय सचिव एवं प्राचार्य ने सम्मानित किया। 

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने सभी शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होनें प्राइमरी शिक्षा पर व्यापक ध्यान देने की जरूरत बताया एवं छात्र, शिक्षक एवं अभिभावको के बीच समन्वय की जरूरत बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र मौजूद थे। 

'राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण': शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम 'राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण': शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.