मधेपुरा जिले के शंकरपुर थानाक्षेत्र में जमीनी विवाद में तीर लगने से दो महिला सहित सात गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी का प्राथमिक उपचार पीएचसी शंकरपुर में कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया।जानकारी अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र के टेगरहा वार्ड नं नौ में दबंग जबरन जमीन जोत रहे थे और जमीन मालिक जब उसका विरोध किया तो दबंग के और से अंधाधुंध तीर चलाना प्रारंभ किया। जिसमें तीर लगने से नीरज कुमार (32 वर्ष), अशोक प्रसाद यादव (60 वर्ष), रत्नेश कुमार (44 वर्ष), रमेश कुमार (47 वर्ष), लक्ष्मी प्रसाद (62 वर्ष) एवं गुलाब देवी (60 वर्ष) को विभिन्न अंगों में तीर लगा जिससे वे लोग मूर्छित होकर जमीन पर गिर गए. वहीं एक अन्य महिला जो सड़क पर जा रही थी वह भी दबंगों के तीर का शिकार बन गई । घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कैप्टेन मधेपुरा को दिया गया।
सूचना पाते ही शंकरपुर थाना, भतनी ओपी, बेलारी ओपी के पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर तीन सिपाही सहित पांच व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर शंकरपुर थाना लाया। इस बावत पीड़ित के परिजन पंकज कुमार ने बताया कि उनका करीब ढाई बीघा पुस्तैनी जमीन को गांव के दबंग सुनील यादव, जयप्रकाश यादव, मनोज यादव, विजय यादव, राजवर्धन यादव, मनोज कुमार सहित करीब 70 से 80 अज्ञात सिपाही के साथ तीर फट्ठा एवं हथियार से लैस होकर जबरन खेत जोत रहे थे । जब हमलोग अपनी जमीन पर जबरन जोतने से मना करने गए तो अज्ञात सिपाहियों ने अंधाधुंध तीर चलाना शुरू कर दिया जिसमें सात व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए ।
इस बावत थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि जयप्रकाश यादव, मनोज एवं तीन तीर चलाने वाले सिपाही को मौके से गिरफ्तार किया गया। सभी जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया एवं ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर थाना लाया गया है। पीड़ित के द्धारा आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

जमीन विवाद में चले तीर से दो महिला सहित सात गंभीर रूप से जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2019
Rating:

No comments: