मधेपुरा जिले के घैलाढ़ परमानंदपुर ओपी पुलिस ने रविवार की सुबह बरदाहा पंचायत के पथराहा गांव के भागी टोला मुर्गा फार्म से आठ बोरी पाउच मसालेदार देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वे चार की संख्या में तस्कर मुर्गा फार्म से शराब लेकर बिक्री के लिए बाहर ले जाने वाले थे कि गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना पुलिस व परमानपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी जांच के दौरान एक शराब तस्कर राजा राम शाह पथराहा गांव निवासी भागने में सफल रहा। तीन गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधेपुरा जिले के थाना क्षेत्र घैलाढ़ के पथराहा गांव निवासी सनोज कुमार ,कुणाल कुमार तथा ररियाहा गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में की गई है।
ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना एवमं परमानपुर ओपी पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी जांच के दौरान पथराहा गांव की बागी टोला वार्ड नंबर 7 नहर समीप मुर्गा फार्म घर में आठ बोरा 800 पीस पॉच 200 एम एल, झारखंड निर्मित देसी मसालेदार 160 लीटर बोरी का मुंह बांधकर मुर्गा फार्म में छिपा कर रखी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया । इस दौरान तीन युवकों को भी दबोचा गया जिनसे पूछताछ में गिरफ्तार कुणाल कुमार मुर्गा फार्म के निकट बैठे रहने के कारण शक के आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है जिसने शराब ले जाने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा ।

वे चार की संख्या में तस्कर मुर्गा फार्म से शराब लेकर बिक्री के लिए बाहर ले जाने वाले थे कि गुप्त सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना पुलिस व परमानपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी जांच के दौरान एक शराब तस्कर राजा राम शाह पथराहा गांव निवासी भागने में सफल रहा। तीन गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधेपुरा जिले के थाना क्षेत्र घैलाढ़ के पथराहा गांव निवासी सनोज कुमार ,कुणाल कुमार तथा ररियाहा गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में की गई है।
ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर घैलाढ़ थाना एवमं परमानपुर ओपी पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी जांच के दौरान पथराहा गांव की बागी टोला वार्ड नंबर 7 नहर समीप मुर्गा फार्म घर में आठ बोरा 800 पीस पॉच 200 एम एल, झारखंड निर्मित देसी मसालेदार 160 लीटर बोरी का मुंह बांधकर मुर्गा फार्म में छिपा कर रखी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया । इस दौरान तीन युवकों को भी दबोचा गया जिनसे पूछताछ में गिरफ्तार कुणाल कुमार मुर्गा फार्म के निकट बैठे रहने के कारण शक के आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है जिसने शराब ले जाने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा ।

मसालेदार देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2019
Rating:

No comments: